Munger University Guest Teacher Accuses Professor of Misconduct and Threats कोशी कॉलेज में अतिथि महिला शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Guest Teacher Accuses Professor of Misconduct and Threats

कोशी कॉलेज में अतिथि महिला शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार

मुंगेर विश्वविद्यालय महिला कालेज की एक अतिथि शिक्षक ने हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक पर अभद्र व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कुलपति और कुलसचिव को लिखित शिकायत दी है। मामला 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 8 Oct 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on
कोशी कॉलेज में अतिथि महिला शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय महिला कालेज खगड़िया में गृह विज्ञान विभाग में कार्यरत महिला अतिथि शिक्षक ने कालेज के हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक पर अभद्र व्यवहार करने व धमकाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में कुलपति तथा कुलसचिव से लिखित शिकायत की है। महिला अतिथि शिक्षक ने अपने लिखित आवेदन को कालेज के प्रभारी प्राचार्य से अग्रसारित कराते हुए कुलसचिव से मिलकर सोमवार को आवेदन सौंपा। साथ ही अपनी व्यथा रखी। कहा है कि 05 अक्टूबर को कॉलेज में यूजी सेमेस्टर-1 के आंतरिक परीक्षा में उनकी ड्यूटी कमरा संख्या-2 में लगी थी। इस क्रम में कालेज के दैनिक प्रभारी के मौखिक आदेश पर वह एमजेसी, एमआईएल हिन्दी के विद्यार्थियों को हाल में भेज रही थी। इसी क्रम में हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक विद्यार्थियों के सामने ही उनसे अभद्र व्यवहार करने लगे। अतिथि शिक्षक ने सहायक प्राध्यापक पर आरोप लगाया कि सहायक प्राध्यापक ने उन्हें धमकी दी कि आपको दो मिनट में केस में फंसा दूंगा। अतिथि शिक्षक की औकात ही क्या है। प्राचार्य बनने के बाद आपको दुनिया का सारा कष्ट इसी कालेज में दिखा दूंगा। मैं पुरुषों की पिटाई भी करता हूं तथा महिला की पिटाई तो उससे भी अच्छे तरीके से करता हूं। इसके अलावा भी ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिसे लिखा नहीं जा सकता है। कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अतिथि शिक्षिका का आवेदन प्राप्त हुआ। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।