Overflowing Drainage Issues Cause Havoc in Simri Bakhtiyarpur Neighborhood नगर परिषद में लाखों की लागत से बना दिया नाला, पानी निकासी की नहीं किया व्यवस्था, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsOverflowing Drainage Issues Cause Havoc in Simri Bakhtiyarpur Neighborhood

नगर परिषद में लाखों की लागत से बना दिया नाला, पानी निकासी की नहीं किया व्यवस्था

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 में लाखों

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 5 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
नगर परिषद में लाखों की लागत से बना दिया नाला, पानी निकासी की नहीं किया व्यवस्था

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 में लाखों को लागत से नाला का निर्माण किया गया, लेकिन नाला के पानी का कही भी निकासी नहीं किया गया, जिन कारण नाले की पानी ऑफरफ्लो होकर महादलित मुहल्ले में बहने लगी। मुहल्ले के लोगों को इस समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुहल्ले निवासी सीता देवी, ब्रजेश सादा, अनिल सादा, नंदन सादा, अशोक सादा सहित मुहल्ले में रह रहे सैकड़ों लोगों में आक्रोश है। इन लोगों का कहना है जन नाला की कही निकासी ही नहीं बनाया तो फिर नाला यहां बनाया ही क्यों। अब नाले की गंदा पानी ऑफिफ्लो होकर घर घर में घुस रही है।

यही नहीं वह रही गंदे पानी से काफी बदबू आ रही है, जिन रहना बेहाल हो गया है। अनिल सादा ने बताया कि सुबह सैकड़ों बाल्टी पानी बाहर आंगन से फेक चुका है। स्थिति ये है कि अभी नाला पूरी तरह से भरा है। नाला में पानी से भरे रहने से अब दो तीन दिन से बाहर बह रही है। जो काफी बदबू भी दे रहा है। अगर हल्की भी अभी बारिश हुआ, जिस तरह नाला ओवरफ्लो है, सैकड़ों घर से नाला में पानी निकासी की पाइप जोड़ दिया, पूरा मुहल्ले पानी पानी हो जाएगा। मोहल्ला में रहने वाले लोगों का कहना है कि इसकी जानकारी वार्ड पार्षद एवं नगर को भी दिया, बावजूद अभी तक कोई करवाई नहीं किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।