शादी की नीयत से नाबालिक को लेकर भागा आरोपी गिरफ्तार
मुंगेर में कोतवाली थाना पुलिस ने शादी की नीयत से नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाले आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग को भी बरामद किया गया। लड़की के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस...

मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थाना की पुलिस ने शादी की नीयत से नाबालिक लड़की को लेकर फरार हुए आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी शादीपुर निवासी राजेश कुमार है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार एक नाबालिक लड़की को शादी की नीयत से आरोपी युवक भगा ले गया था। नाबालिक के पिता द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आलोक में छानबीन के दौरान नाबालिग को बरामद करते हुए राजेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।