Robbery at Madhopur Girls School Rice and Sports Equipment Stolen स्कूल से मध्याह्न भोजन का चावल सहित खेल सामग्री की चोरी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsRobbery at Madhopur Girls School Rice and Sports Equipment Stolen

स्कूल से मध्याह्न भोजन का चावल सहित खेल सामग्री की चोरी

मुंगेर के कन्या मध्य विद्यालय माधोपुर में शनिवार रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर मध्याह्न भोजन का 150 किलो चावल और खेल सामग्री चुरा ली। प्रधानाध्यापक ने वासुदेवपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 26 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल से मध्याह्न भोजन का चावल सहित खेल सामग्री की चोरी

मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर थानान्तर्गत स्थित कन्या मध्य विद्यालय माधोपुर में शनिवार की रात विद्यालय के दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरों द्वारा मध्याह्न भोजन का चावल के अलावा अलमीरा मे रखा खेल सामग्री सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा वासुदेवपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया कि सुबह 11 बजे खिड़की की मरम्मत कराने बढई मिस्त्री के साथ विद्यालय पहुंचे। जहां देखा कि कार्यालय का दरवाजा और अलमीरा तोड़ कर अलमीरा में रखा खेल सामग्री सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया गया जबकि मध्याह्न भोजन का 3 बोरा 150 किलो चावल चोरी हो चुका है।

इसके बाद डायल 112 की पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। थाना में दिए शिकायत में यह भी बताया है कि इससे पहले भी 23 मार्च को मध्याह्न भोजन के चावल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई थी। वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।