HCL Campus Placement Drive at LS College for Science Graduates प्लेसमेंट ड्राइव में 110 छात्रों ने दी ऑनलाइन लिखित परीक्षा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHCL Campus Placement Drive at LS College for Science Graduates

प्लेसमेंट ड्राइव में 110 छात्रों ने दी ऑनलाइन लिखित परीक्षा

मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में एचसीएल कंपनी ने 2023 और 2024 के विज्ञान से इंटर पास छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया। 110 छात्रों ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा में भाग लिया। प्राचार्य ने छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 9 March 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
प्लेसमेंट ड्राइव में 110 छात्रों ने दी ऑनलाइन लिखित परीक्षा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में रविवार को एचसीएल कंपनी ने वर्ष 2023 और 2024 में विज्ञान से इंटर पास और वर्ष 2025 में इंटर की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया। कुल 110 छात्र ऑनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल हुए। उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने विद्यार्थियों से ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उपस्थित होकर अपनी योग्यता का परीक्षण करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा इस कैंपस ड्राइव से कॉलेज के छात्रों का जहां मनोबल बढ़ेगा। वहीं उन्हें नौकरी के लिए आयोजित लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के व्यवहारिक पहलुओं को जानने व समझने का भी मौका मिलेगा। कहा कि कॉलेज के आईक्यूएसी और प्लेसमेंट सेल के सहयोग से सभी विभागों के अंतिम वर्ष के छात्रों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है, ताकि प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कंपनियों से आग्रह किया जा सके। एचसीएल के पिछली कैम्पस ड्राइव में चयनित होकर कॉलेज के कई छात्र कंपनी में अपनी सेवा दे रहे हैं। कहा कि आज का दौर तेजी से बदल रहे टेक्नोलॉजी का है। फ्रेशर्स के लिए आईटी में कैरियर बनाने का यह बड़ा मौका है। प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 110 छात्र ऑनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल हुए। मौके पर डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. शमशीर अली, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, इस्तेखार आलम, सरोज सिंह, रजनीश कुमार सिंह तथा प्रभाकर कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।