साहेबगंज के दो पंचायतों में न्यायमित्रों के नियोजन में उपस्थित नहीं हुए सरपंच
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज प्रखंड में विशुनपुर पट्टी और बसंतपुर चैनपुर पंचायत में न्यायमित्रों की नियोजन संबंधी बैठक में सरपंच उपस्थित नहीं हुए। इस कारण न्यायमित्रों का नियोजन नहीं हो सका और अंतिम मेधा...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। साहेबगंज प्रखंड के विशुनपुर पट्टी व बसंतपुर चैनपुर पंचायत में न्यायमित्रों के नियोजन संबंधी बैठक में सरपंच उपस्थित नहीं हुए। इससे इन दोनों पंचायतों में न्यायमित्रों का नियोजन नहीं हो सका। इस संबंध में साहेबगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा है। इसमें कहा है कि तीन मई को विशुनपुर पट्टी व बसंतपुर चैनपुर पंचायत में न्यायमित्रों के नियोजन संबंधी बैठक प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी। इसको लेकर बैठक में संबंधित ग्राम कचहरी के सरपंच को उपस्थित होने की सूचना दी गई थी। उन्हें इस संबंध में मोबाइल से भी सूचना देकर बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया था।
इसके बाद भी उन्होंने इसमें कोई अभिरुचि नहीं दिखाई और बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इससे दोनों पंचायतों के न्यायमित्रों के नियोजन से संबंधित अंतिम मेधा सूची को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।