एलएस कालेज में मनाई गई लंगट सिंह की पुण्यतिथि
मुजफ्फरपुर में एलएस कॉलेज में मंगलवार को संस्थापक लंगट सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लंगट बाबू की शिक्षा और स्वतंत्रता...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज के संस्थापक लंगट सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। कॉलेज परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने वरीय सहयोगियों के साथ माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
प्राचार्य ने कहा कि लंगट बाबू की उदारता, दूर दृष्टि और शिक्षा के प्रति लगाव का जीता जागता उदाहरण यह ऐतिहासिक भव्य कॉलेज है। शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान के साथ ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी बाबू लंगट सिंह और इस ऐतिहासिक कॉलेज की उल्लेखनीय भूमिका इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। बाबू लंगट सिंह का शिक्षा व युवाओं के विकास में अहम योगदान रहा है। विगत वर्षों में कॉलेज प्रशासन द्वारा पुरानी शैक्षणिक गरिमा वापस पाने, कैंपस के सौंदर्यीकरण, आधारभूत संरचना में विस्तृतिकरण, छात्रों के लिए सुविधाओं की बढ़ोतरी की दिशा में बहुत प्रयास किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्र अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण समर्पण से निर्वहन करें तथा जिन उद्देश्यों को लेकर बाबू लंगट सिंह द्वारा इस कॉलेज की स्थापना की गई उसको पूरा करने में निष्ठापूर्वक प्रयास करें।
श्रद्धा सुमन अर्पित करनेवालों में आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. एसआर चतुर्वेदी, प्रो. विजय कुमार, प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ. एसएन अब्बास, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. इम्तियाज, ऋषि कुमार, सकलदेव मिस्त्री, सत्येंद्र कुमार, चिंटू कुमार सहित अन्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।