LS College Staff Council Meeting Reviews Academic Activities and Future Plans एलएस कॉलेज में नैक मूल्यांकन की प्रगति की हुई समीक्षा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLS College Staff Council Meeting Reviews Academic Activities and Future Plans

एलएस कॉलेज में नैक मूल्यांकन की प्रगति की हुई समीक्षा

मुजफ्फरपुर में एलएस कॉलेज के स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में छात्रावास पुनः खोलने, नैक मूल्यांकन, और आधारभूत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
एलएस कॉलेज में नैक मूल्यांकन की प्रगति की हुई समीक्षा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज ऑडिटोरियम में गुरुवार को कॉलेज के स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।

प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कॉलेज की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करना, वर्तमान समस्याओं पर चर्चा करना और भविष्य की योजनाओं पर विचार करना है। एजेंडे में मुख्य रूप से कॉलेज छात्रावास को दोबारा खोलने, नैक मूल्यांकन की प्रगति की समीक्षा, कॉलेज की आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के उपाय, विभागों के शोध कार्यों में कॉलेज प्रशासन के सक्रिय सहयोग, शिक्षण गुणवत्ता सुनिश्चित रखने सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। बैठक में कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. संजीव मिश्रा, सचिव डॉ. राजीव कुमार, सीनेटर डॉ. साजिदा अंजुम और डॉ. अर्धेंदु ने भी अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।