Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Municipal Corporation to Take Legal Action Against Slab Thieves
नालों का स्लैब चुराने वालों पर निगम करेगा कार्रवाई
मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन अब नालों पर रखे लोहे के स्लैब चुराने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 10:08 PM

मुजफ्फरपुर, वसं। नगर निगम प्रशासन अब नालों पर रखे लोहे के स्लैब चुराने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सोमवार को बताया कि निगम प्रशासन स्लैब चोरी की घटनाओं से परेशान है। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से सड़कों के किनारे बने नालों और स्लैब पर सर्विलांस रखी गई। इसके बाद कुछ जगहों से चोरी करते हुए कुछ लोग कैमरों की पकड़ में आए हैं। अब इनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही संबंधित थानों में इन चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।