हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार शातिरों को भेजा जेल
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस, 64 लीटर विदेशी शराब और अन्य सामान बरामद किया गया। इन चारों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार शातिरों को सोमवार को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। इसमें कुढ़नी का रामपुर बलरा निवासी सचिन कुमार, रतवारा कॉलोनी निवासी देवेंद्र कुमार, बेला निवासी रौनक कुमार और सन्नी सिंह शामिल है। चारों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन कारतूस, चार मोबाइल, छह बाइक, एक कार और 64 लीटर विदेशी शराब बरामद की थी। सदर थाने की पुलिस ने रविवार को एक इनपुट के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की थी। मामले को लेकर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें गिरफ्तार चार सहित किराये के मकान में रखकर संरक्षण देने वाले शातिर सुभम कुमार को भी आरोपित किया था।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।