मणिपुर से लेकर आए एक करोड़ का ब्राउन शूगर जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने मंगलवार रात एक करोड़ रुपये के ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। यह मणिपुर से लाया गया था। तस्करों ने बताया कि वे पहले भी कई बार इस खेप को लाए हैं। पुलिस ने जांच...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक करोड़ रुपये के ब्राउन शुगर के साथ पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात स्टेशन के पास से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह मणिपुर से लाया गया था। पूछताछ के बाद बुधवार को चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्करों में दो पूर्वी चंपारण, एक गया और एक बक्सर के हैं। पूछताछ में मणिपुर से मुजफ्फरपुर तक मादक पदार्थ तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। चारों तस्करों ने मणिपुर से ट्रेन के जरिए ब्राउन शुगर की खेप मुजफ्फरपुर लायी थी। यहां से कार से इसे गया ले जाना था। बैग में ब्राउन शुगर छिपाकर रखा था।
एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस गश्त पर थी। स्टेशन के दक्षिण इलाके वाले निकास से मादक तस्कर माल लेकर निकले। गश्ती टीम ने उन्हें जांच के लिए रोका। उनके पास से एक किलो ब्राउन शुगर के अलावा तीन लाख कैश, एक डिजिटल तराजू, एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो मोबाइल जब्त किए गए। बताया कि पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र जयप्रकाश कुमार (23), मधुबन थाना क्षेत्र के योगेन्द्र शर्मा के पुत्र मुकेश कुमार (25), बक्सर जिला के कृष्णा ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के राज नारायण राय के पुत्र अंकित कुमार और गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र के चतरु साह के पुत्र संतोष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि जंक्शन के समीप तीन युवक पुलिस को देखकर भागे। पुलिस ने खदेड़कर दो को पकड़ा। तीसरा भागने में सफल रहा। दोनो की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक पैकेट में पाउडर मिला। जब उनसे पूछा गया तो बताया कि सत्तू है। पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद डीआरआई की मदद ली गई। डीआरआई ने पाउडर की जांच कर उसे ब्राउन शुगर बताया। साथ ही, डीआरआई ने कहा कि एक किलोग्राम ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत एक करोड़ रुपए है। उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर तीसरे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही, गया से कार से आए एक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि ब्राऊन शुगर की खेप मणिपुर से लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन आए थे। पहले भी कई बार खेप लेकर आ चुके हैं। खेप को गया पहुंचाना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।