गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने पीपीयू का स्वयंसेवक निशांत दिल्ली गया
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक निशांत कुमार को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने उसे रवाना किया।...

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में बतौर विशेष अतिथि के रूप में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक निशांत कुमार शामिल होगा। बुधवार को पीपीयू के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने उसे रवाना किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक को इस बाबत पत्र भेजा था। इसमें कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आटर्स एंड साइंस के स्वयंसेवक निशांत कुमार को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में होने वाली परेड में विशेष अतिथि के रूप में 200 स्वयंसेवकों को बुलाया गया है। इसमें पीपीयू से पहली बार आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।