अब वक्त कम, गांव की ओर चलें कार्यकर्ता : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर पंचायत प्रतिनिधियों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया। यादव ने...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वक्त कम होने और कार्यकर्ताओं को गांव की ओर चलने को लेकर प्रोत्साहित किया, ताकि राजद की नीतियों एवं लालू प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को फरमान जारी करने और डराने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने बिहार में अफसरशाही कायम होने और पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करने, पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने, जांच कराकर मामले में फंसाने का डर दिखाने का आरोप लगाया। श्री यादव गुरुवार को प्रदेश राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में किया गया था। अध्यक्षता प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी और संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष देव कुमार यादव ने किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी और पलायन की स्थिति सबसे अधिक है। बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है। उन्होंने कहा कि हम बिहार में सौ प्रतिशत डेमोसाइल नीति लागू करने, नौकरी एवं रोजगार को प्राथमिकता देने के लिए संकल्पित हैं।
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी ने आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया। मौके पर पहलगाम में आतंकी घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गई और एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, जयप्रकाश नारायण यादव, संजय यादव, आलोक कुमार मेहता, अशोक कुमार सिंह, सतीश कुमार, शक्ति सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।