There was no hooter in Sushil Modi 39 s convoy in the locality मोहल्ले में सुशील मोदी के काफिले में नहीं बजता था हूटर, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsThere was no hooter in Sushil Modi 39 s convoy in the locality

मोहल्ले में सुशील मोदी के काफिले में नहीं बजता था हूटर

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर के ठीक सामने उनसे दो साल छोटे मलय रंजन प्रसाद का घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 15 May 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on
मोहल्ले में सुशील मोदी के काफिले में नहीं बजता था हूटर

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर के ठीक सामने उनसे दो साल छोटे मलय रंजन प्रसाद का घर है। गृह मंत्रालय से सेवानिवृत मलय रंजन प्रसाद सुशील कुमार मोदी के निधन से बेहद दुखी हैं। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक बिहार के उप मुख्यमंत्री रहने कभी अहसास नहीं होने दिया कि वे बड़े कद के नेता हैं। उनके साथ ही बैंक से रिटायर्ड हुए पंकज कुमार ने बताया कि उप मुख्यमंत्री रहते जब भी वे आवास आते थे, कभी लाव-लश्कर नहीं आता था।
और न ही उनके काफिले में हूटर बजता था। मोहल्ले वालों के लिए वे भैया ही रहे। सुख-दुख में हमेशा साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि किसी भी समस्या का समाधान कराने के लिए वे हमेशाा तत्पर रहते थे। उनकी सादगी लोगों को खूब भाता था। कई बार लोग मजाक से कह देते भैया आप उप मुख्यमंत्री का बड़ा आवास छोड़ कर इस छोटे से आवास में आप रह रहे हैं। इस पर मुस्कुराते हुए वे कहते थे कि जहां बचपन बीता, लोग साथ रहे, वहां से छोड़ कर कैसे जा सकता हूं। मन तो यहीं लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।