Will contest Bihar elections under the leadership of Nitish then will form NDA government said Manohar Lal Khattar नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव, फिर बनाएंगे NDA की सरकार; पटना में बोले मनोहर लाल खट्टर, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाWill contest Bihar elections under the leadership of Nitish then will form NDA government said Manohar Lal Khattar

नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव, फिर बनाएंगे NDA की सरकार; पटना में बोले मनोहर लाल खट्टर

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि यह वर्ष बिहार के लिए चुनावी वर्ष है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है और एनडीए सरकार बनानी है। मंगलवार को पटना के बापू सभागार में प्रदेश परिषद की बैठक में बतौर चुनाव पर्यवेक्षक शामिल हुए।

sandeep हिन्दुस्तान, विजय स्वरूप, पटनाTue, 4 March 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव, फिर बनाएंगे NDA की सरकार; पटना में बोले मनोहर लाल खट्टर

नीतीश कुमार को एनडीए का सीएम फेस घोषित करने की जदयू नेताओं की मांग के बीच केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ कर दिया कि बिहार में विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। खट्टर राज्य परिषद की बैठक के बाद भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को औपचारिक रूप से तीन साल के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। बैठक के लिए खट्टर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। बीते हफ्ते, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था, कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। लेकिन सीएम का फैसला (भाजपा के) संसदीय बोर्ड द्वारा चुनाव के बाद किया जाएगा। जिसके बार एनडीए के सहयोगियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी, जो पिछले दो महीनों से हर जिलों में संयुक्त बैठकें आयोजित कर रहे थे। एनडीए गठबंधन के नेताओं ने तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त की और सीएम पद के लिए नीतीश कुमार का समर्थन किया।

केंद्रीय मंत्री और हम (एस) प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि वो सीएम उम्मीदवार के रूप में नीतीश का समर्थन करेंगे। शुक्रवार कोपटना में आयोजित दलित समागम में जीतन मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 243 में 225 से ज्यादा सीटें जीतेगा। वहीं चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और उपेंद्र कुशवाह के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) समेत अन्य भाजपा सहयोगियों ने भी एनडीए के सीएम चेहरे के रूप में नीतीश का समर्थन किया।

ये भी पढ़ें:पहले बोले संसदीय बोर्ड से CM कैंडिडेट, जायसवाल की अब सफाई- फिर से नीतीश
ये भी पढ़ें:नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन CM फेस.... BJP चीफ के बयान से हलचल

अपना बयान देने के कुछ ही घंटों बाद ही दिलीप जायसवाल ने सफाई देते हुए दावा किया कि यह मीडिया है जिसने बयान को गलत तरीके से पेश किया। जब मैंने कहा कि चुनाव एनडीए नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, तो यह स्पष्ट है कि वो हमारा सीएम चेहरा हैं। हम मिशन 2025 का नारा लेकर आए हैं, एक बार फिर से नीतीश

दिलीप जायसवाल की नियुक्ति ऐसे वक्त हुई है, जब बिहार अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने 26 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय कहते हैं, कि भाजपा अपने नए अध्यक्ष के तहत बिहार प्रदेश संगठन पर्व मना रही है, जिसे सर्वसम्मति से चुना गया है। आज बिहार को एक ऐसा अध्यक्ष मिला है जो अनुभवी, सरल स्वभाव वाला और मेहनती है। हमें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉ. दिलीप जायसवाल मिले हैं। 2025 में भारी बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।