युवाओं को दिया सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण
पूर्णिया में सहयोग प्रांगण में अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह द्वारा सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में एपीएलएल के छात्रों और स्थानीय लोगों को विशेष परिस्थितियों में सहायता...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहयोग प्रांगण में अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सहयोग सदस्य एवं एपीएलएल के छात्रों एवं स्थानीय लोगों को सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ अजीत ने लोगों को विशेष परिस्थिति में किस प्रकार से सहायता पहुंचाई जाए, इसके प्रति लोगों को जागरुक करते हुए प्रशिक्षण दिया। सहयोग के प्रशिक्षक डॉ के के चौधरी, डॉ संजय कुमार, डॉ इमदाद आलम, लैब टेक्नीशियन प्रीतम कुमार, सतीश कुमार ठाकुर, रूपेश कुमार गांधी, रंजीत कुमार रमन अधिक से अधिक लोगों को सिविल डिफेंस के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।