Foreign Liquor Seized Near Barasouni Toll Plaza One Arrested शराब के साथ कार जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsForeign Liquor Seized Near Barasouni Toll Plaza One Arrested

शराब के साथ कार जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसौनी टॉल प्लाजा के पास बंगाल से सहरसा जा रही एक कार को जब्त किया गया। पुलिस ने 146 लीटर विदेशी शराब बरामद की और 22 वर्षीय टुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया। वह पश्चिम बंगाल से शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 5 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
शराब के साथ कार जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसौनी टॉल प्लाजा के समीप बंगाल से सहरसा जा रही विदेशी शराब की के साथ एक कार को जब्त किया गया। वहीं एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि बरसौनी टोल प्लाजा के 100 मीटर पहले दक्षिण लेने पर अवर निरीक्षक शिवजी महतो, देव कुमार एवं दीपक कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में बंगाल से बायसी के रास्ते तेज रफ्तार आ रही कार संख्या बीआर 11 बी के 9310 को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही कार सवार कार सड़क पर कार खड़ी कर भागने लगा।

जांच के दौरान भाग रहे कार सवार शराब तस्कर को धर दबोचा गया एवं कार की तलाशी में 146 लीटर 460 एमएल विदेशी शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर 22 वर्षीय टुन्ना कुमार सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 का निवासी है जो पश्चिम बंगाल से शराब लेकर सहरसा जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।