Investigation Launched into Jalalgarh-Srinagar Road Construction Irregularities सड़क निर्माण की जांच में अधिकारियों के साथ पहुंचे विधायक, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsInvestigation Launched into Jalalgarh-Srinagar Road Construction Irregularities

सड़क निर्माण की जांच में अधिकारियों के साथ पहुंचे विधायक

जलालगढ़-श्रीनगर सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एसडीओ और इंजीनियर के साथ विधायक आफाक आलम ने जांच की। सड़क का शिलान्यास 2023 में हुआ था, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं। विधायक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 14 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण की जांच में अधिकारियों के साथ पहुंचे विधायक

जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़-श्रीनगर सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकयात पर जांच करने एसडीओ एवं इंजीनियर के साथ कसबा विधायक आफाक आलम पहुंचे। विधायक ने बताया कि काफी लंबे समय से इस सड़क की मांग की जा रही थी। वर्ष 2023 में इस सड़क का शिलान्यास हुआ और इसका कार्य प्रारंभ किया गया। जब से इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ है उसी समय से लगातार इस क्षेत्र की जनता द्वारा शिकायत मिलनी शुरू हो गई। इस संबंध में कई बार विभाग के वरीय अधिकारियों तक सूचना दी गई है। वही एसडीओ एवं इंजीनियर ने इसकी जांच की है और कहा है कि यह सड़क गुणवत्ता के अनुरूप नहीं बनाई जा रही है।

विधायक ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द इस सड़क का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया तो इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने जलालगढ़-सौंठा सड़क को लेकर कहा कि इस सड़क का भी निर्माण जल्द से जल्द हो जाता लेकिन संवेदक अमोद मंडल को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस क्षेत्र के लोगों को इस सड़क की सौगात मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।