Pappu Yadav Offers Support to Fire Victim Family in Jalalgarh Provides Financial Aid अग्निपीड़ित से मिले पप्पू यादव, कहा जनसेवा ही मेरा धर्म, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Offers Support to Fire Victim Family in Jalalgarh Provides Financial Aid

अग्निपीड़ित से मिले पप्पू यादव, कहा जनसेवा ही मेरा धर्म

-फोटो : 35: पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जलालगढ़ प्रखंड के ठाकुरबाड़ी चौक स्थित अग्निकांड पीड़ित ठाकुरबाड़ी च

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 14 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
अग्निपीड़ित से मिले पप्पू यादव, कहा जनसेवा ही मेरा धर्म

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जलालगढ़ प्रखंड के ठाकुरबाड़ी चौक स्थित अग्निकांड पीड़ित ठाकुरबाड़ी चौक निवासी श्याम सुंदर चौधरी और उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने श्याम सुंदर चौधरी का दुःख बांटने का प्रयास किया और तत्काल उन्हें आर्थिक सहायता भी दी। विदित हो कि विगत दिनों ठाकुरबाड़ी चौक निवासी श्याम सुंदर चौधरी के पूजा सामग्री एवं किराना दुकान में बीते दिनों अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान के ऊपर बना आवास, जिसमें पूरा परिवार रहता था, वह भी बुरी तरह प्रभावित हुआ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव वहां गये और न केवल घटना स्थल का निरीक्षण किया, बल्कि पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख भी साझा किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आग लगने की घटना नहीं, बल्कि एक मेहनती परिवार की वर्षों की मेहनत और सपनों का नुकसान है। यह दृश्य अत्यंत मार्मिक था जहां राख में बदले सामान, टूटे सपनों और हताश चेहरों ने संवेदनशील हृदय को झकझोर दिया। इस दौरान पप्पू यादव ने श्याम सुंदर चौधरी के पुत्र सुमित चौधरी को ₹20,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की और उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस कठिन समय में अकेले नहीं हैं। सांसद ने यह भी कहा कि वे हर ज़रूरत के समय परिवार के साथ खड़े रहेंगे और इस क्षति की भरपाई के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी हरसंभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, मंटू यादव, सुडु यादव वैश खान, अरुण यादव पप्पू चौरसिया, मो मंसुर,सुमित यादव, ई सुनिल यादव, मो जहांगीर, करण यादव,संगम कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।