कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत
जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर देर रात कोसी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर देर रात कोसी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक नालंदा जिले के मुगलसराय थानाक्षेत्र स्थित दरवारा गांव निवासी अरविंद प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र प्रियंबर देशमुख था। बताया जाता है कि वह जानकीनगर आ रहा था लेकिन जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकने के कारण वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा और हादसे का शिकार हो गया। युवक का पत्नी प्रियंका कुमारी जानकीनगर थानाक्षेत्र के इटहरी गांव स्थित एक विद्यालय में शिक्षिका है। जानकारी मिलने पर मृतक युवक की पत्नी पहुंची।
बनमनखी रेल थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक प्रियंबर देशमुख की जानकीनगर में कोसी एक्सप्रेस से उतरने के क्रम में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। उनके परिजन को जानकारी दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।