RJD to go Supreme Court tomorrow against Waqf Bill Manoj Jha tells plan वक्फ कानून के खिलाफ कल सुप्रीम कोर्ट जाएगी आरजेडी, मनोज झा ने पूरा प्लान बताया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD to go Supreme Court tomorrow against Waqf Bill Manoj Jha tells plan

वक्फ कानून के खिलाफ कल सुप्रीम कोर्ट जाएगी आरजेडी, मनोज झा ने पूरा प्लान बताया

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि आरजेडी की ओर से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ याचिका दायर की जाएगी। उन्होंने इस कानून को संविधान की मूल भावना के विपरीत करार दिया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 April 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ कानून के खिलाफ कल सुप्रीम कोर्ट जाएगी आरजेडी, मनोज झा ने पूरा प्लान बताया

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सोमवार को आरजेडी पहले बैच की याचिका शीर्ष अदालत में दायर करेगी। इसके बाद अलग-अलग संगठनों की ओर से भी अर्जियां लगाई जाएंगी। उन्होंने संसद से पारित वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक और सौहार्द के खिलाफ करार दिया। बता दें कि लोकसभा एवं राज्यसभा से पास होने के बाद अब वक्फ बिल को राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद इसे कानून का दर्जा हासिल हो गया है।

आरजेडी सासंद मनोज झा ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वक्फ संशोधन कानून संविधान की मूल भावना का उल्लंघन करता है। यह सौहार्द को खराब करने की साजिश है। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा। इस क को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंजूरी दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो सरकार की प्रक्रिया है। हम वो कर रहे हैं जो हमारा अधिकार है।

इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो इस बिल को कूड़े में फेंक देंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में वक्फ कानून को लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग बेरोजगारी, पलायन, गरीबी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाकर देश को बांटना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:लालू यादव के कारण उन्हें मुंह छुपाना पड़ रहा, तेजस्वी के नहला पर सम्राट का दहला