Bakhityarpur Robbery Thieves Steal 5 Lakhs from Bike in Broad Daylight बाइक की डिक्की से 5 लाख उड़ाए, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBakhityarpur Robbery Thieves Steal 5 Lakhs from Bike in Broad Daylight

बाइक की डिक्की से 5 लाख उड़ाए

सिमरी बख्तियारपुर में एक मक्का व्यवसायी के बाइक से अज्ञात उचक्कों ने दिनदहाड़े पांच लाख रुपए चुरा लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित मनीष कुमार ने बैंक से पैसे निकालकर बाइक की डक्किी में रखे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 4 May 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
बाइक की डिक्की से 5 लाख उड़ाए

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियापुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान गली में एक दुकान के सामने खड़ी मक्का व्यवसायी के बाइक का डक्किी खोल कर दो बाइक सवार अज्ञात उचक्कों ने शनिवार को दिनदहाड़े पांच लाख रुपए निकाल कर फरार हो गया। घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के संबंध में पीड़ित मक्का व्यवसायी थाना क्षेत्र हटिया गाछी के वार्ड संख्या 28 के निवासी स्व राधेश्याम जायसवाल के पुत्र मनीष कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि वह शनिवार दोपहर स्टेशन चौक के समीप नवाब मार्केट स्थित बैंक आफ इंडिया से पांच लाख रुपए की निकासी किया।

उसके बाद वह एक बैग में रुपए रख कर बैंक से निकल कर अपने बाइक की डक्किी में रख दिया। जिसके बाद वह बाइक से मुख्य बाजार होते बड़ी दुर्गा स्थान गली पहुंचे। जहां वह एक मेडिकल दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दवा खरीदने लगे। इतने में एक बाइक पर सवार दो उच्चको उसके बाइक की डक्किी खोलकर रुपए से भरा बैग निकाल कर भाग निकला। हालांकि की दवा खरीद कर वह जब अपने घर पहुंचने के उपरांत जब वह अपने बाइक की डक्किी खोली तो देखा कि बाइक के डक्किी से रुपए गायब है। जिसके बाद काफी खोजबीन की लेकिन उचक्कों का पता नहीं चला। बख्तियापुर थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान गली में बाइक के डक्किी से उच्चको ने पांच लाख निकालने की पूरी घटना मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक युवक उक्त बाइक के आसपास मंडरा रहा है। जैसे ही सड़क पर लोगों की आवाजाही कम हुई, अपने पास रखे चाभी से डक्किी खोला, बैग लिया, तब तक पीछे खड़ा बाइक सवार युवक बाइक लेकर आया एवं बाइक पर बैठकर निकल गया। इधर घटना की सूचना बख्तियापुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे बख्तियापुर थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगांलते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही पीड़ित ने बख्तियापुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात उचक्कों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। वही थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी लोग थाना क्षेत्र के किसी भी बैंक से अगर बड़ी रकम लेकर जाते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस आपको प्रोटेक्ट कर आपके गंतव्य तक पहुंचाएगी। कीजाएगी कार्रवाई: इस पूरे मामले पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फूटेज इकट्ठा की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।