बनगांव नपं वार्ड तीन में फंदे से झूलकर युवक ने की आत्महत्या
बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 3 में 40 वर्षीय चंद्रभूषण झा ने आत्महत्या कर ली। वह आटा चक्की चलाते थे और उनके भतीजे के मुंडन का भोज शुक्रवार को था। परिवार द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें...

कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 3 के 40 वर्षीय युवक चंद्रभूषण झा ने घर में फंदा से लटक कर आत्महत्या कर ली है। वह गांव में आटा चक्की एवं अन्य कार्य कर परिवार का जीवनयापन करता था। बताया जाता है कि उसके भतीजा के मुंडन का शुक्रवार को भोज आयोजित था। रात में फांसी का फंदा पर झूल गया। परिजनों ने देखा तो आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। जहां चिकत्सिकों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतक को एक पुत्री एवं एक पुत्र है।
बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।