सुनसान घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज
सहरसा के कबीर चौक निवासी अवनीश कुमार सोनु ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 10 मई को वह निजी काम से बाहर गए थे और 12 मई को लौटने पर देखा कि चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर होम थियेटर, मोबाइल, 15-20...

सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के कबीर चौक निवासी अवनीश कुमार सोनु ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि वह वर्षों से अपने नाना के घर में रहकर अपना काम करते हैं। दस मई को निजी काम से बाहर गए थे। 12 मई को जब शाम जब लौटा तो देखा की पीछे का दरवाजा तोड़ कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने होम थियेटर, मोबाइल, 15-20 हजार रुपये सहित कई जेवरात, कागजात आदि चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।पीड़ित
के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।