यज्ञ व प्रवचन से समाज में होता भाईचारा व सद्भाव का प्रवाह
महिषी में कुंदह पंचायत के बलिया सीमर में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा के द्वारा आयोजित सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यज्ञ के दूसरे दिन मंत्रोच्चार के साथ हवन हुआ।...

महिषी। प्रखण्ड के कुंदह पंचायत के बलिया सीमर में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा के आयोजकत्व में शुरू सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ में लोगों के आने जाने का क्रम शुरू हो गया। गत 2 मई को शुरू हुए यज्ञ में दूसरे दिन यज्ञ में उपस्थिति को लेकर भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। आयोजन समिति के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार यज्ञ का यजमान बने मंत्री सहित महात्माओं ने यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को मंत्रोच्चार के बीच हवन किया, जिसे देखने भक्तों के हजारों की भीड़ यज्ञशाला के ईद गर्दि मौजूद रही। हवन के बाद भक्ति सनकीर्त्तन के साथ प्रवचन का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यज्ञ व प्रवचन से समाज में एकता भाईचारा के साथ सद्भाव का प्रवाह होता है। इधर यज्ञ स्थल पर आने वाले भक्तों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बलिया सीमर स्थित यज्ञ स्थल परिसर में निंती कार्डियक केयर और श्री नारायणा मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल की ओर से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉ. संगीता की देखरेख में किया जा रहा है। पंचायत के मुखिया पन्नालाल राम, महंथ धीरेन्द्र सिंह, गोपेश्वर यादव, पंकज कुमार, सुरेश सादा, पूर्व प्रमुख सीताराम साह, राजीव कुमार, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर साह, सीताराम यादव, पूर्व मुखिया सुनील कुमार एवं गणेश साह, मनोज साह, सुनील साह, हेमंत कुमार सक्रिय देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।