Pankaj Jha Celebrates Success of Panchayat Web Series in Hometown Muradpur मां और मातृभूमि सदैव वंदनीय : पंकज झा, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPankaj Jha Celebrates Success of Panchayat Web Series in Hometown Muradpur

मां और मातृभूमि सदैव वंदनीय : पंकज झा

बॉलीवुड अभिनेता पंकज झा ने मंगलवार को अपने गांव मुरादपुर में पहुंचकर वहां की मिट्टी को नमन किया। उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए ग्रामीणों के साथ चर्चा की और अपनी मातृभूमि को वंदनीय बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 16 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
मां और मातृभूमि सदैव वंदनीय  : पंकज झा

नवहट्टा, एक संवाददाता। बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता और पंचायत वेब सीरीज में विधायकजी के किरदार से धूम मचाने वाले मुरादपुर गांव निवासी पंकज झा ने वर्षों बाद मंगलवार को अपने गांव पहुंचकर यहां की मिट्टी को नमन किया। उन्होंने गांव में अपने बचपन के दिनों को याद किया और यहां गुजारे दिनों की चर्चा करते हुए साथ मौजूद ग्रामीणों से मां और मातृभूमि को सदैव वंदनीय बताया। गांव से मुंबई तक के सफर पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए चर्चित अभिनेता पंकज झा ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज पंचायत को मिली सफलता को अपने गांव में सेलिब्रेट करते हुए आनंदित भी हुए। हंसी-ठहाकों के बीच ग्रामीणों संग संवाद कार्यक्रम के दौरान मुखिया राहुल झा ने उन्हें पारंपरिक पाग चादर से सम्मानित किया।‌ उनके गांव आने पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने भी अपने गांव के लाल को राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धि और ख्याति पर सामूहिक रूप से सम्मानित किया। रमण झा, डब्बू झा, रोहित झा, अमित कन्हैया, पियुष रंजन, प्रमोद कुमार झा, कौशल ठाकुर, प्रशांत झा, मोनू कुमार, अभिषेष राणा सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत पंकज झा ने अपने गांव में मिले सम्मान पर आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।