विधिवेत्ता संघ के चुनाव में 89 प्रतिशत मतदान
सहरसा में जिला विधिवेत्ता संघ के कार्यकारिणी चुनाव शांति से संपन्न हुए। 1048 मतदाताओं में से 933 ने मतदान किया। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक जारी रही। 30 पदों के लिए 52...

सहरसा, विधि संवाददाता। जिला विधिवेत्ता संघ कार्यकारिणी चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । चुनाव कमेटी के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते कहा कि कुल 1048 मतदाता में से 933 ने मतदान किया। इधर चुनाव को लेकर शनिवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ और अधिवक्ताओ की परिसर में आवाजाही शुरू हो गई । 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया तेज हो गई। उम्मीदवार अंतिम समय तक मतदाताओं से अपेक्षा जाहिर करते नजर आए । परिसर में एक उत्साह का वातावरण दिनभर बना रहा । 30 पद के लिए 52 उम्मीदवार अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं । मतदाताओं की संख्या 1048 है जिसमे इंटरवल तक 50प्रतिशत मतदान किया जा चुका था ।
इस बात के मतदान के लिए बनाए गए बैलेट पत्र का प्रारूप नए तरह का बनाया गया जिस पर उम्मीदवार के फोटो लगे हुए थे और मतदाताओं ने कमिटी के द्वारा मुहैया कराए गए मोहर से मतदान किया । चुनाव कमेटी के द्वारा प्रशासन की व्यवस्था सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से किया गया । सह संयोजक अवधेश कुमार सिंह एवं शक्ति नाथ मश्रि मुस्तैदी के साथ चुनाव को सफल बनाने में जुटे रहे । मतदान के लिए वकालत खान के ऊपरी मंजिल पर 10 बूथ केंद्र बनाए गए थे तथा टेबल संख्या एक पर इंद्र भूषण सिंह एवं धनंजय देव टेबल संख्या दो पर इंदु भूषण यादव एवं पवन कुमार सिंह तथा टेबल संख्या 3 पर शारदाकांत झा एवं अजय कुमार सिंह बैलेट पत्र मतदाताओं को उपलब्ध करा रहे थे। वही वकालत खान के निचले तल पर तीन टेबल मतदाताओं के क्रमांक की पर्ची देने के लिए तीन टेबल बनाए गए थे जिसमें निचले तल में टेबल संख्या एक पर रवि रंजन कुमार एवं सुशील कुमार टेबल 2 पर अशोक कुमार चौधरी कुमार इंद्र भूषण टेबल 3 पर प्रवीण ठाकुर एवं मंजूर आलम थे। मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक जारी रहा और 6 बजे से एकल पद के मतपत्रों की काउंटिंग शुरू कर दी गई । चुनाव प्रक्रिया में कमेटी द्वारा चयनित परामर्श दात्री आमंत्रित सदस्य विनय कुमार सिंह उषा मेहता रमेश प्रसाद यादव बिंदेश्वरी प्रसाद यादव नैयर आलम महेंद्र नारायण चौधरी उपेंद्र झा बिंदेश्वरी प्रसाद भगत मृत्युंजय कुमार सिंह ने अपनी भागीदारी दी। वहीं संघ के कार्यालय सहायक चंदन कुमार उर्फ पिंटू ने सहयोग किया। शाम 6 बजे के बाद एकल पद के लिए हुए मतदान कीमतगणनाशुरू कर दी गयी थी। जिसकी देर रात परिणाम आने की संभावना है। अन्य पदों के लिए रविवार को गिनती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।