पंचगछिया में हस्ताक्षर अभियान दूसरे दिन भी जारी
पंचगछिया पंचायत में वृद्धा पेंशन लाभार्थियों द्वारा पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी है। पूर्व प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में चल रहे इस अभियान में पहले दिन 275 और दूसरे दिन 200...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पंचगछिया पंचायत में वृद्धा पेंशन लाभार्थी द्वारा पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर किया जा रहा हस्ताक्षर अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। पूर्व प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता एवं युवा नेत्री मधु आनन्द के संचालन में हुये इस अभियान में प्रथम दिन जहां 275 लाभार्थी ने हस्ताक्षर किया वहीं दूसरे दिन 200 लाभार्थी ने हस्ताक्षर किया। मंगलवार को यह अभियान पंचगछिया पंचायत के वार्ड नं. 8 में चलाया गया। युवा नेत्री मधु आनन्द ने बताया कि यह अभियान पंचायत के हर वार्ड में चलाया जायेगा जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा जायेगा। वन नेशन, वन पेंशन लागू करने की मांग को लेकर चलाये जा रहे इस अभियान को लेकर दूसरे पंचायत में भी यह अभियान चलाया जायेगा।
इस मौके पर सरपंच विनय ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मुन्ना शर्मा, भूपी शर्मा, दुखी शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, कमलेश्वरी शर्मा, बसन्त कुमार, मोहन कुमार, बीकन महतों आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।