धारदार हथियार से प्रहार कर किया जख्मी
काशनगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में आम तोड़ते समय एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया। हमलावरों ने सोने की चेन और 5000 रुपये छीन लिए। पीडित ने शिक्षिका पिंकी देवी और उसके परिवार पर गंभीर...

सोनवर्षा राज एक संवाददाता। काशनगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में वृक्ष से आम तोड़ने के दौरान धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर सोने का चेन व पांच हजार नगदी छीनने व जान से मारने का धमकी देने का एक मामला सामने आया है।गंभीर रूप से जख्मी काशनगर बाजार निवासी आजाद किशोर बबलू का इलाज सीएचसी सोनवर्षा राज में कराया गया।घटना के बाद पीडित ने काशनगर थाना में आवेदन देकर अपने पडोसी शिक्षिका पिंकी देवी सहित उसके पति अनिल भगत व दोनों पुत्र अभिषेक व गोलू उर्फ शिवम पर फरसा, दबिया व हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है।थाना
में दिए गए आवेदन के अनुसार पीडित अपने वृक्ष से आम तोड़ रहा था कि उपरोक्त सभी व्यक्ति हरबै हथियार के साथ पहुंच कर कहा कि आम नहीं तोडो नहीं तो जान से मार देगें।इतने में सभी मिलकर दबिया से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर गले से सोने का चेन व पाकेट से पांच हजार रुपये छीन लिया।घटना के बाद काशनगर थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।वहीं दूसरी ओर सोनवर्षा राज बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहपुर नवटोलिया के समीप मवेशी को बचाने के दौरान एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में सौरबाजार थाना क्षेत्र के सूहथ गांव निवासी अन्नू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे इलाज के लिए सीएचसी सोनवर्षा राज लाया गया।जहाँ स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।