केन्द्र संचालन में समय परिवर्तन की मांग
सत्तर कटैया में लू और भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। तेज धूप के चलते आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति कम हो गई है, क्योंकि माता-पिता उन्हें भेजने से डर रहे हैं। सेविका-सहायिका संघ ने जिला...

सत्तर कटैया। प्रखण्ड क्षेत्र में जारी लू एवं भीषण गर्मी से आमलोग परेशान हैं। तेज धूप एवं गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति भी कम होने लगी है। तेज धूप में तबीयत बिगड़ने के डर के कारण अविभावक अपने बच्चे को आंगनबाड़ी केन्द्र पर भेजने से परहेज करने लगे हैं। विगत कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी और लू के कारण आमलोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सेविका-सहायिका संघ के प्रदेश सदस्य विभा देवी ने जिला प्रशासन से भीषण गर्मी एवं जारी लू को देखते हुये आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन के समय में परिवर्तन की मांग की है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।