सफल अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
विभूतिपुर में शहीद संजीत स्मृति क्लब के सदस्यों को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अंतिम परिणाम में सफल होने पर मेडल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चयनित पुलिस कांस्टेबल चरणजीत शर्मा को भी...

विभूतिपुर। नि:शुल्क शिक्षण संस्थान शहीद संजीत स्मृति क्लब सिंघियाघाट के तत्वधान में रविवार को बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती हेतु जारी किए गए अंतिम परिणाम में सफल घोषित हुए क्लब के सदस्यों को मेडल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। जिसमें स्वाति कुमारी, निशा भारती, जूही कुमारी, शांति कुमारी, चांदनी कुमारी , मुस्कान कुमारी, जूही कुमारी, अन्नू कुमारी, चंदन कुमार, संदीप कुमार, छोटू कुमार, जितेन्द्र कुमार, सिंटू कुमार, शिवराम नारायण, मीनाक्षी कुमारी, खुशबू कुमारी आदि शामिल थे। मौके पर चरणजीत शर्मा जो उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पद पर चयनित हुए है, उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक लोको पायलट अमरदीप कुमार, यूनिक चिल्ड्रंस एकेडमी के संस्थापक सह प्राचार्य अर्जुन कुमार, प्रमोद कुमार, सचिन कुमार, विकास भारती, राम कलेश ठाकुर, पप्पू कुमार, किशोर कुमार, चंद्र प्रकाश, दीपक कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, अभिरंजन कुमार, राजा कुमार तथा साप्ताहिक टेस्ट में शामिल होने वाले 300 अन्य क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।