विहिप और बजरंग दल ने सड़क पर की आतिशबाजी
समस्तीपुर में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक के समर्थन में आभार कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम...
समस्तीपुर, निप्र। ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं द्वारा सेना के प्रति आभार कार्यक्रम का आयोजन ताजपुर रोड स्थित सुखेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर किया गया। ज्ञातव्य हो कि भारतीय सेना ने आज सुबह पाकिस्तान के 7 अलग-अलग स्थान पर एयर स्ट्राइक कर 9 पाकिस्तानी आतंकवादी प्रशिक्षण स्थलों को ध्वस्त कर 200 के लगभग आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। भारतीय सेना के इस आदमय साहस और वीरता पूर्ण कृत्य के सम्मान में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं द्वारा आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित संगठन के कार्यकर्ता एवं आमजन को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मपाण्डेय एवं राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि यह दिन प्रत्येक भारत वासियों के लिए असमरणीय एवं गौरवशाली है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान सीमा के 100 किलोमीटर अंदर जा कर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों एवं आतंकवादियों को सफाई कर जिस वीरता और अदामय साहस का परिचय दिया है। हम उसे प्रति आभार व्यक्त करते हैं साथ ही केंद्र की मोदी सरकार को इस साहसिक फैसले के लिए धन्यवाद देते हुए आतंकवाद के जननी पाकिस्तान के समूल विनाश के लिए आग्रह करते हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा गुलाल लगाकर एवं आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया गया भारत माता की जय वंदे मातरम भारतीय सेना जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये। मौके पर बद्रीनारायण खेमका, राजीव कुमार झा, हिमांशु कुमार झा, राजकुमार वर्मा, आलोक सिंह राठौड़, विजय कुमार शर्मा, रवि गुप्ता, अनुपम कुमार, रविंद्र मोहन राजन, कुंज बिहारी वर्मा, संतोष कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, विभूति कुमार, राजीव रंजन, वीरेंद्र फर्नांडीज, सत्येंद्र कुमार प्रसाद, अजय कुमार पांडे, इंद्र कमल झा, निपेंद्र झा, जगदीश ठाकुर, राजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।