Armed Robbery in Sitamarhi Thieves Steal 1 5 Lakhs from Pickup Driver पिस्टल के बल पर पिकअप चालक से 1.05 लाख लूटे, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsArmed Robbery in Sitamarhi Thieves Steal 1 5 Lakhs from Pickup Driver

पिस्टल के बल पर पिकअप चालक से 1.05 लाख लूटे

सीतामढ़ी में भवदेपुर पुल के पास मंगलवार रात को पांच बदमाशों ने पिकअप चालक से 1.5 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर चालक को मारपीट की और पैसे लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के स्कार्पियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 28 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
पिस्टल के बल पर पिकअप चालक से 1.05 लाख लूटे

सीतामढ़ी एक संवाददाता । शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर पुल के पास मंगलवार की रात स्कार्पियो सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर पिकअप चालक से 1.5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत अपने मालिक को दी। इसके बाद मालिक संग्राम फंदह निवासी कमलेश पासवान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल बदमाशों के पीछे पड़ गयी। जब बदमाशों को लगा कि वे पकड़ में आ जाएंगे तो अंधेरा का फायदा उठाकर स्कॉर्पियो खड़ी कर भाग निकले। पुलिस ने स्कॉर्पियो व उसमें से एक मोबाइल जब्त किया है।

पीड़ित चालक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह गांव निवासी कमलेश पासवान के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार पिकअप चालक सुरसंड में आटा पहुंचाकर रीगा रोड़ नया टोला स्थित आटा फैक्ट्री में आ रहा था। इसी दौरान स्कार्पियो गाड़ी पर सवार पांच बदमाशों ओवर टेक करते हुए भवदेपुर पुल के पास आगे चालक को रुकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद पिस्टल दिखाकर उसके साथ मारपीट कर पास में रखे 1.05 लाख रुपये लूट लिया। लूट की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर 1 व नगर थाना प्रभारी ने पुलिस बल साथ पहुंचकर कर छानबीन किया। जानकारी के अनुसार रीगा रोड निवासी कमलेश साह की आटा की फैक्ट्री चलती है। जिसका आटा लेकर पिकअप चालक सुरसंड गया था। एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि स्कार्पियो व मोबाइल बरामद किया गया है। पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। इधर, खबर मिलते ही फैक्ट्री मालिक कमलेश साह ने नगर थाने पहुंचे। चालक के बयान पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ रीगा थाना को आवेदन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।