वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
परसौनी के गिसारा पैक्स कार्यालय में मंगलवार को सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बैंकिंग लेनदेन और धोखाधड़ी से बचने के बारे में...

परसौनी। प्रखंड क्षेत्र के गिसारा पैक्स कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को दी सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा वितीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सह सेंट्रल को-ऑपरेटिव डायरेक्टर विपिन झा ने की। कार्यक्रम के दौरान नावार्ड डीडीएम सतीश कुमार ,शाखा प्रबंधक विशाल कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बैंकिंग लेनदेन एवं धोखाघड़ी से बचने के बारे में जानकारी दी। साथ ही को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा दी जाने वाली बचत खाता, आवर्ती खाता, आरटीजीएस, एटीम कार्ड, दैनिक जमा खाता, पीएमएसवीआई आदि के बारे में बताया। पीएमजेजेवीआइ सहित सभी सुविधाओं के बारे में बताया।साथ ही दर्जनों लोगों का खाता खोला गया।मौके
पर पप्पू कुमार,रोहन झा,वीरेन्द्र तिवारी,रमेश कुमार,गगनदेव महतो,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।