Inauguration of Sajhi Sanskriti and Rachnadarsh Magazine at BRA Bihar University साइंस कॉलेज में ‘साझी संस्कृति और रचनादर्श पत्रिकाओं का लोकार्पण, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsInauguration of Sajhi Sanskriti and Rachnadarsh Magazine at BRA Bihar University

साइंस कॉलेज में ‘साझी संस्कृति और रचनादर्श पत्रिकाओं का लोकार्पण

सीतामढ़ी में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के राम सकल सिंह साइंस कॉलेज में 'साझी संस्कृति और रचनादर्श' पत्रिका का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता डॉ. रामप्रवेश सिंह ने की। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 28 Jan 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
साइंस कॉलेज में ‘साझी संस्कृति और रचनादर्श पत्रिकाओं का लोकार्पण

सीतामढ़ी। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई व नैक मूल्यांकित स्थानीय राम सकल सिंह साइंस कॉलेज में ‘ साझी संस्कृति और रचनादर्श पत्रिकाओं का लोकार्पण किया गया। कॉलेज द्वारा प्रकाशित पत्रिका का लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रो. रामप्रवेश सिंह ने की। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.सतीश कुमार राय, विमल कुमार परमल, राजेंद्र सिंह के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों कुमार जितेश, दिनेश चंद्र द्विवेदी, राम रंजन, रामबाबू सिंह, नागेंद्र, राम पुकार सिंह आदि ने संयुक्त रुप से पत्रिका का लोकार्पण किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। वहीं कॉलेज के कर्मी नवीन कुमार द्वारा स्वागत गान व राजनीति शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ. रतीश कुमार ने स्वागत भाषण दिया। प्रस्तुत किया गया। साथ ही कॉलेज की ओर से अतिथियों को अंग वस्त्र, पौधा देकर स्वागत किया गया। लोकार्पण समारोह में कॉलेज के प्राचार्य सह पत्रिकाओं के संपादक प्रो. (डॉ.) त्रिविक्रम नारायण सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए पत्रिका के गुणवत्ता व उद्देश्य की चर्चा की। उन्होंने कहा कि संस्कृति व विरासत की जानकारी जरुरी है। वहीं अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार को रखा। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. श्री सिंह ने संपादक व कॉलेज परिवार की प्रशंसा की। मंच का संचालन हिंदी विभाग की अतिथि प्राध्यापिका प्रो. दिव्या ने किया। मौके पर सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के अलावा छात्र-छात्राएं आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।