Pensioners Society Meeting Honors Retired Teachers in Sonbarsa पेंशनर समाज की ओर से किया गया सम्मानित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPensioners Society Meeting Honors Retired Teachers in Sonbarsa

पेंशनर समाज की ओर से किया गया सम्मानित

सोनबरसा में शिक्षक संघ भवन में पेंशनर समाज की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रपति से पुरस्कृत सेवा निवृत्त शिक्षक राम ज्ञान यादव की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। नवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 14 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
पेंशनर समाज की ओर से किया गया सम्मानित

सोनबरसा एक संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षक संघ भवन के सभागार में मंगलवार को पेंशनर समाज की एक बैठक राष्ट्रपति से पुरस्कृत सेवा निवृत्त शिक्षक राम ज्ञान यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हर साल की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानाचार्य राम चन्द्र महतो, पेंशनर सचिव राम नाथ राय, कपिल देव बैठा एवं राम चन्द्र महतो को पेंशनर समाज की ओर कलम, डायरी एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सेवा निवृत्त शिक्षक नवल प्रसाद यादव ने शिक्षक संगठनों पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों कि जो समस्या है जिला स्तर पर समाधान किया जाए।

सभी शिक्षकगण मासिक गोष्ठी में आकर अपनी समस्या समाधान करवाने में सहयोग करें । राष्ट्रपति से पुरस्कृत सेवा निवृत्त शिक्षक हरिनारायण राय, अरुणेंद्र प्रसाद, चन्द्रेश्वर राय, राम लखन प्रसाद, देवधारी राय, सुरेन्द्र महतो, बलदेव राम, कमल देव साह, कपिल देव पंजियार , सोनेलाल राय, राम प्रताप महतो, राजेन्द्र महतो, किशोरी बैठा,कंतलाल झा,भोला महतो, अब्दुल मन्नान,रमनी भंडारी, बतहु महतो आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।