बथनाहा में अनियंत्रित वाहन से कुचलकर चाची-भतीजा की मौत
सीतामढ़ी में बथनाहा थाना क्षेत्र के खैरवी पेट्रोलपंप के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही महिला रंजू देवी और उसके भतीजे सिद्धांत कुमार को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।...

सीतामढ़ी। बथनाहा थाना क्षेत्र के खैरवी पेट्रोलपंप के समीप एनएच-77 पर शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही महिला व एक बच्चे को कुचल दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बथनाहा थाना के चांदपुरा गांव निवासी हेमन महतो के पत्नी रंजू देवी व उसके भतीजा रामंगल महतो के पुत्र सिद्धांत कुमार (4) के रूप में की गयी है। हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची बथनाहा थाने की पुलिस ने छानबीन की। थानेदार धनंजय चौधरी आक्रोशित लोगों को शांत कराकर जाम हटाया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक के परिजन गगनदेव सिंह ने बताया कि श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए वे लोग खैरवी आए थे। शुक्रवार की शाम को बरियारपुर स्थित बाजार गए थे। वहीं से लौटने के दौरान सड़क पार करने के समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी। जिससे इनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।