Plot of Patnas Beauer jail break two mobile recoverd पटना : बेऊर जेल गेट पर धमाका कर जेल ब्रेक की थी साजिश, दो मोबाइल जब्त, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Plot of Patnas Beauer jail break two mobile recoverd

पटना : बेऊर जेल गेट पर धमाका कर जेल ब्रेक की थी साजिश, दो मोबाइल जब्त

आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर के मुख्य द्वार पर धमाका कर जेल ब्रेक की बड़ी साजिश रची गई थी। इसमें कुख्यात अजय कानू का हाथ होना माना जा रहा है, जो वर्ष 2005 में जहानाबाद में हुए जेल ब्रेक कांड का...

मुख्य संवाददाता पटना। Fri, 19 July 2019 06:47 AM
share Share
Follow Us on
पटना : बेऊर जेल गेट पर धमाका कर जेल ब्रेक की थी साजिश, दो मोबाइल जब्त

आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर के मुख्य द्वार पर धमाका कर जेल ब्रेक की बड़ी साजिश रची गई थी। इसमें कुख्यात अजय कानू का हाथ होना माना जा रहा है, जो वर्ष 2005 में जहानाबाद में हुए जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड रहा है। 

सूत्रों की मानें तो बेऊर जेल में ही गांधी मैदान में हुए बम विस्फोट में शामिल 10 से अधिक आतंकी व बिहार के कई हार्ड कोर नक्सली भी बंद हैं, साजिश में उन पर भी शक की सूई घूम रही है। हालांकि जांच एजेसियों की ओर से समय रहते दी गई गोपनीय सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। हाई अलर्ट के बाद दो लेयर में जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस लाइन और बीएमपी के करीब 50 जवानों को मुस्तैद किया गया है। जेल के चारों ओर पेट्रोलिंग गश्त बढ़ा दी गई है। सुरक्षा में कहीं पर कोई चूक न रह जाए, इसलिए वाच टॉवरों से भी जेल की निगरानी की जा रही है। 

सूत्रों की मानें तो साजिश के पीछे मंशा थी कि जेल गेट पर धमाका करने से सुरक्षाकर्मी दौड़कर गेट पर आएंगे। इसके बाद जेल में बंद चार-पांच खूंखार अपराधी जेल फांद कर भाग लेंगे। बीते बुधवार की रात करीब 10 बजे हमले और जेल ब्रेक कांड की सूचना मिलने के सिटी एसपी बेस्ट अभिनव कुमार बेऊर, फुलवारीशरीफ, दानापुर, जक्कनपुर, सचिवालय, राजीवनगर समेत कई थानों की पुलिस और क्यूआरटी के साथ बेऊर जेल पहुंच गए थे। इसके बाद हाई अलर्ट कर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। जेल गेट से लेकर अन्य जगहों पर सशस्त्रधारी पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया और जेल के बाहर चोरों ओर पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई। इसको लेकर जेल प्रशासन और बंदियों के बीच हड़कंप मच गया। रात दस बजे के बाद से ही जेल के सभी सुरक्षाकर्मी डटे रहे। 

जेल प्रशासन ने की छापेमारी
सुरक्षा व सतर्कता के लिहाज से जेल अधीक्षक जवाहर लाल और सहायक जेल अधीक्षक त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में बैरकों में छापेमारी की गई। इस दौरान खासकर आतंकियों और खूंखार अपराधियों के सेल को जमकर खंगाला गया। उनकी सघन तलाशी ली गई। वाहन लुटेरा मिराज उर्फ रिंकू के सेल गोलघर में भी छापेमारी की गई। इस दौरान जेल में गंगा खंड के सामने दो मोबाइल फेंके हुए मिले, जिसे जेल प्रशासन ने जब्त कर लिया। जेल अधीक्षक ने बताया कि दोनों मोबाइल में सिम नहीं था।

जेल में हाई अलर्ट है। जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी सुरक्षाकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहने को कहा गया है। पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों की भी निगरानी की जा रही है। जब्त मोबाइल की भी जांच की जाएगी। 
- जवाहर लाल, जेल अधीक्षक केंद्रीय कारा बेऊर