student who make Instagram Reels in girls make up committed suicide in begusarai लड़की के गेटअप में Instagram Reels बनाने वाले छात्र ने क्यों ले ली अपनी जान, आखिरी वीडियो में क्या कहा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsstudent who make Instagram Reels in girls make up committed suicide in begusarai

लड़की के गेटअप में Instagram Reels बनाने वाले छात्र ने क्यों ले ली अपनी जान, आखिरी वीडियो में क्या कहा

  • मामला बेगूसराय जिले का है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस लड़के को उसकी मां ने डांटा था और फिर अचानक उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, बेगूसरायSun, 2 Feb 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
लड़की के गेटअप में Instagram Reels बनाने वाले छात्र ने क्यों ले ली अपनी जान, आखिरी वीडियो में क्या कहा

बिहार में Instagram Reels बनाने वाले एक छात्र की मौत ने सबको सन्न कर दिया है। यह छात्र Instagram पर लड़की के गेटअप में अक्सर Reels बनाता था। लेकिन अब अचानक इस छात्र ने अपनी ही जान ले ली है। मामला बेगूसराय जिले का है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस लड़के को उसकी मां ने डांटा था और फिर अचानक उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था। बाद में यह छात्र अपने कमरे में फंदे से लटकता मिला था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक लड़के की पहचान शंभू पंडित के 17 साल के बेटे अंकित कुमार के तौर पर हई है। अंकित को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो बनाने का शौक था। इंस्टाग्राम पर अंकित का अकाउंट 'रानी' के नाम से था। खास बात यह भी है कि वो लड़की के गेटअप में ही अक्सर अपना रील बनाता था। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट पर उसके वीडियो को भी काफी पसंद किया जाता था। अंकित नयागांव थाना इलाके के दरियापुर गांव का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें:हाथ-पैर और कमर में रस्सी, बिहार में महिला टीचर को खंभे से बांध क्यों बनाया बंधक
ये भी पढ़ें:प्यार, इश्क और सेक्स बाजार; बिहार में लड़कियों से जबरन करा रहे देह व्यापार

आखिर वीडियो में अंकित ने क्या कहा..

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अंकित का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह वीडियो उसने अपने मरने से 2 घंटे पहले बनाया था। इस वीडियो में लड़की के गेटअप में दिख रहा अंकित कहता है, ‘सच बताना आपको जिससे पहली बार प्यार हुआ था, उसके नाम का फस्ट लेटर क्या था।’

क्या बोले पड़ोसी

अंकित के पड़ोसियों का कहना है कि अंकित एक अच्छा लड़का था। ऐसा सुनने में आ रहा है कि उसकी मां ने उसे डांटा था। हर मां अपने बच्चे को डांटती है। जब अंकित की मां अपने पड़ोसी को घर में बुलाया तब अंकित के कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजे को तोड़कर जब पड़ोसी अंदर दाखिल हुए तब अंकित का शव फंदे से झूल रहा था।

ये भी पढ़ें:VIDEO: खेत में उतर तेजस्वी ने खरीदी एक बोरा गोभी, बोले - लालू जी को खिलाएंगे
ये भी पढ़ें:VIDEO: बच्ची की बातों ने रात में परेशान किया.,जब लैपटॉप देने पहुंचे तेजस्वी

क्या बोली पुलिस…

बहरहाल यह बताया जा रहा है कि अंकित के पिता बाहर नौकरी करते हैं। घटना के वक्त अंकित और उसकी मां ही घऱ में मौजूद थे। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें:पटना में डंडे से पीट-पीट कर हत्या, युवक ने बड़े भाई को क्यों मार डाला