बस और बाइक की टक्कर में पूरा परिवार एक झटके में खत्म, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
रोहतास जिले के काराकाट में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूरा परिवार एक झटके में खत्म हो गया। बस की टक्कर में बाइक सवार पति, पत्नी और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को एक बाइक और बस की टक्कर में पूरा परिवार एक झटके में खत्म हो गया। बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा काराकाट थाना क्षेत्र में इटवा के पास बिक्रमगंज डेहरी एनएच पर हुआ। मृतकों की पहचान रमेश साह, उनकी पत्नी कंचन देवी, 7 साल की बेटी आराधना कुमारी और 3 वर्षीय बेटे आर्यन कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजन में कोहराम मचा हुआ है। गांव में चूल्हे नहीं जले। आक्रोशित लोगों ने एनएच पर जाम लगा दिया।
मृतक परिवार दिनारा थाना क्षेत्र के लडुई गांव के रहने वाले थे। रमेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने ससुराल करूप जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस से उनकी भिड़ंत्त हो गई। बताया जा रहा है कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों की मौत की खबर मिलने के बाद लडुई और करूप, दोनों गावों में मातम छा गया। पूरे दिन इन गांवों में चूल्हे नहीं जले।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए जुट गई। इस बीच आक्रोशित लोगों से सड़क जाम कर दी। हाइवे जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतकों के परिजन को मुआवजा देने और घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। सड़क जाम करीब दो घंटे से अधिक समय तक रहा।
स्थानीय विधायक अरुण सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही मृतक के परिजन को सड़क दुर्घटना से संबंधित मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही हाइवे पर ब्रेकर निर्माण को लेकर विभाग एवं जिलाधिकारी से बातचीत कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मौके पर बीडीओ राहुल कुमार, सीओ, थानाध्यक्ष काराकाट, नासरीगंज एवं बिक्रमगंज सहित अन्य कई थानों की पुलिस मौजूद रही।