अडानी ने की यूपी में सोलर सप्लाई के लिए बड़ी डील, मुनाफे में कंपनी, कल फोकस में रहेंगे शेयर
बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 14% तक गिर गए हैं और पिछले छह महीने में इसमें 45% तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, बीते पांच साल में यह शेयर 350% तक चढ़ गया है।
Adani Group Company: अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दिन फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, अडानी ग्रीन एनर्जी की यूनिट अडानी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी नाइन ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को राजस्थान में अपनी परियोजना से 400 मेगावाट सोलर एनर्जी की सप्लाई के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। शेयर बाजारों को भेजी गई एक सूचना के अनुसार, इस बारे में बिजली खरीद समझौता (पीपीए) शनिवार को किया गया। बीते शुक्रवार को यह शेयर 905.05 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 14% तक गिर गए हैं और पिछले छह महीने में इसमें 45% तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, बीते पांच साल में यह शेयर 350% तक चढ़ गया है।
क्या है डिटेल
इसमें कहा गया है कि एजीईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी की सब्सिडियरी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी नाइन लिमिटेड ने राजस्थान में विकसित की जाने वाली ग्रिड से जुड़ी सौर पीवी बिजली परियोजना से 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए यूपीपीसीएल के साथ एक बिजली खरीद समझौता किया है।
मार्च तिमाही के नतीजे
अडानी ग्रीन एनर्जी ने बीते सोमवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 25.54 फीसदी बढ़कर 383 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले इसी अवधि में 310 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 2,841 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,278 करोड़ रुपये हो गई।