Adani Group Stock to buy adani energy solutions share delivered 62 percent return 62% चढ़ेगा अडानी समूह का यह शेयर! एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, देगा मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group Stock to buy adani energy solutions share delivered 62 percent return

62% चढ़ेगा अडानी समूह का यह शेयर! एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, देगा मुनाफा

  • Adani Group Stock: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर (Adani Energy Solutions Ltd) 2% तक चढ़कर 803 रुपये पर बंद हुए थे। ग्लोबल ब्रोकरेज के अनुसार, आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखी जा सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस पर 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
62% चढ़ेगा अडानी समूह का यह शेयर! एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, देगा मुनाफा

Adani Group Stock: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर (Adani Energy Solutions Ltd) 2% तक चढ़कर 803 रुपये पर बंद हुए थे। ग्लोबल ब्रोकरेज के अनुसार, आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखी जा सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस पर 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है, जिसमें 12 महीने के नजरिए से स्टॉक में 62% से अधिक की बढ़ोतरी की संभावना का अनुमान लगाया गया है। ब्रोकरेज के अनुसार, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के लिए रिस्क-टू-रिवार्ड्स रेशियो अनुकूल है, जिसमें ऊपर से नीचे की ओर अनुपात 6.58:1 है।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस शेयर

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर एनएसई पर हरे रंग में 805.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इसमें 2% तक की तेजी थी। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर हिंडनबर्ग झटके से उबर नहीं पाए हैं। स्टॉक अभी भी अपने प्री-हिंडनबर्ग स्तर (2,784 रुपये) से 53% से अधिक की छूट के साथ कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़ें:₹48 पर जा सकता यह पावर शेयर, पूरी तरह कर्ज फ्री है कंपनी, 1400% चढ़ा चुका है भाव
ये भी पढ़ें:22 जनवरी से खुल रहा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹145 प्रीमियम पर शेयर

क्या है टारगेट प्राइस

जेफरीज ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के लिए प्रति शेयर 1,300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह FY24 से FY27 तक 16% राजस्व और 31% EBITDA चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) और ट्रांसमिशन और बल्क पावर ट्रांसमिशन (TBCB) सेगमेंट में 24% बाजार हिस्सेदारी की उम्मीदों पर आधारित है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले वर्षों में 274 अरब रुपये से अधिक की ट्रांसमिशन परियोजनाओं का व्यावसायीकरण करेगी। 1,300 रुपये का लक्ष्य मूल्य FY27 के लिए 15x EV/EBITDA गुणक पर आधारित है।

कंपनी का कारोबार

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है। 14,000+ बिजली ट्रांसमिशन लंबाई और 23,000+ परिवर्तन क्षमता और भारत के सभी क्षेत्रों में उपस्थिति के साथ भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली ट्रांसमिशन कंपनियों में से एक है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।