after the announcement of dividend is it wise to buy shares of this government company डिविडेंड के ऐलान के बाद क्या इस सरकारी कंपनी के शेयर की खरीदारी में है समझदारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़after the announcement of dividend is it wise to buy shares of this government company

डिविडेंड के ऐलान के बाद क्या इस सरकारी कंपनी के शेयर की खरीदारी में है समझदारी

Dividend Stock IOC: पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर आज चर्चा में रहेंगे, क्योंकि कंपनी ने चौथे तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
डिविडेंड के ऐलान के बाद क्या इस सरकारी कंपनी के शेयर की खरीदारी में है समझदारी

Dividend Stock IOC: पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के शेयर शुक्रवार यानी आज चर्चा में रहेंगे, क्योंकि कंपनी ने Q4 के मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। Q4 में कंपनी का शुद्ध लाभ 50% बढ़कर 7,264 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 4,837 करोड़ रुपये था। हालांकि, राजस्व 1% घटकर 2.17 लाख करोड़ रुपये रहा।

लाभ में उछाल का कारण: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से इन्वेंट्री लाभ और LPG पर नुकसान की भरपाई।

रिफाइनिंग मार्जिन (GRM): Q4 में GRM 7.85 डॉलर प्रति बैरल रहा (पिछले साल $8.39)।

सेल: FY25 में पहली बार 100 मिलियन टन से ज्यादा (100.477 मिलियन टन) बिक्री हुई।

डिविडेंड: बोर्ड ने FY25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर अंतिम डिविडेंड की घोषणा की। पिछले 12 महीने में IOC का डिविडेंड यील्ड 5.08% रहा।

ये भी पढ़ें:आज कैसी रहेगी शेयर मार्केट की चाल, सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत
ये भी पढ़ें:3 एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों पर आज क्यों हैं बुलिश, बता रहें हैं खरीदने की वजह

एनालिस्ट्स की राय: क्यों खरीदें आईओसी?

1. क्रांति बाथिनी (वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज): रिफाइनिंग मार्जिन और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार से लंबी अवधि में शेयर में ग्रोथ संभव।

ग्रीन एनर्जी प्लान: 2046 तक नेट जीरो एमिशन का लक्ष्य, 2030 तक 31 GW Renewable Energy और 1 MMT बायोगैस उत्पादन।

डिविडेंड यील्ड: लंबी अवधि में 6-7% डिविडेंड यील्ड का आकर्षण, जो कम रिस्क वाले निवेशकों के लिए बेहतर।

2. सीमा श्रीवास्तव (SMC ग्लोबल): Q4 में रिफाइनिंग बिजनेस ने EBITDA मार्जिन और मुनाफे को बढ़ाया। GRM में सुधार से भविष्य के प्रदर्शन को लेकर आशावादी।

3. तकनीकी विश्लेषण (अंशुल जैन): डेली चार्ट पर 78 दिनों का "कप एंड हैंडल" बना है। 139.85 रुपये (नेकलाइन) के ऊपर टिकने से 149 रुपये तक की रैली संभव।

सपोर्ट/रेजिस्टेंस: 140 रुपये के ऊपर ब्रेकआउट पर खरीदारी की सलाह।

निवेशकों के लिए सुझाव

लॉन्ग-टर्म के लिहाज से ग्रीन एनर्जी पहल और डिविडेंड यील्ड के कारण आईओसी अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, शॉर्ट-टर्म की बात करें तो 140 रुपये के ब्रेकआउट पर तकनीकी रूप से खरीदारी कर सकते हैं। टारगेट 149 रुपये रखें। जोखिम की बात करें तो कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और LPG/पेट्रोल की मांग में बदलाव से असर संभव है।

Disclaimer: ये सुझाव विशेषज्ञों के विश्लेषण पर आधारित हैं। निवेश से पहले अपने सलाहकार से सलाह लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।