अनिल अंबानी की एक और कंपनी होगी कर्ज फ्री! ₹271 करोड़ कर्ज चुकाने के लिए की गई है बड़ी डील, रॉकेट बना शेयर
- Anil Ambani Company: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure Ltd) के शेयर आज बुधवार को अपने कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 2.5% उछलकर 275 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे।

Anil Ambani Company: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure Ltd) के शेयर आज बुधवार को अपने कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 2.5% उछलकर 275 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार, 27 नवंबर को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेआर टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड (जेआरटीआर) ने ₹271 करोड़ के कर्ज चुकाने के लिए यस बैंक लिमिटेड (वाईबीएल) के साथ एक समझौता किया है।
क्या है डिटेल
रिलांयस ने 27 नवंबर को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेआर टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड (जेआर टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड) ने यस बैंक लिमिटेड (वाईएबीएल) के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत लगभग ₹271.18 करोड़ का कर्ज चुकाया जाएगा। यह समझौता रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को भी कर्ज फ्री कर देगा। बता दें कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर जेआरटीआर के लिए कॉर्पोरेट गारंटर के रूप में काम किया है। यह समझौता YBL को JRTR के बकाया कर्जी की पूर्ण चुकौती सुनिश्चित करता है, जिससे सहायक कंपनी की वित्तीय बोझ दूर होगी। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि समझौते के तहत ऋण के समाधान के बाद, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अब ऋण के लिए गारंटर के रूप में उत्तरदायी नहीं है। बता दें कि यस बैंक लिमिटेड के पास कंपनी में कोई शेयर नहीं है और यह न तो संबंधित पार्टी है और न ही कंपनी के प्रमोटर समूह से जुड़ा है।
कंपनी की योजना
बता दें कि 22 अक्टूबर को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में विस्फोटक, गोला-बारूद और छोटे हथियारों के निर्माण के लिए भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सुविधा स्थापित करने की अपनी योजना की घोषणा की। इसकी सहायक कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड के नेतृत्व में यह परियोजना, वाटाड औद्योगिक क्षेत्र में धीरूभाई अंबानी डिफेंस सिटी (डीएडीसी) का हिस्सा होगी और 1,000 एकड़ की विशाल साइट को कवर करेगी।