बजट से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, देखें दिल्ली से पटना तक के रेट
- Gold Silver Price Today 29 January: 23 कैरेट गोल्ड का औसत रेट 80495 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें 504 रुपये की तेजी है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 463 रुपये उछलकर 74030 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड का भाव 379 रुपये चढ़कर 60614 रुपये पर पहुंच गया है।

Gold Silver Price Today 29 January:1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2025 से पहले आज सोने-चांदी की कीमतों में तेजी है। दोपहर 12 बजे जारी आईबीजेए के रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना 506 रुपये महंगा होकर 80819 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी की कीमतों में 678 रुपये प्रति किलो की तेजी है। आज यह 90424 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।
वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का औसत रेट 80495 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें 504 रुपये की तेजी है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 463 रुपये उछलकर 74030 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड का भाव 379 रुपये चढ़कर 60614 रुपये पर पहुंच गया है।
यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।
अन्य शहरों में सोने के रेट
आईबीजेए के रेट जारी करने से पहले दिल्ली में 10 ग्राम सोना आज 82093 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा था। लाइव मिंट के मुताबिक यहां कल सोने की कीमत 82583 रुपये प्रति ग्राम थी। जबकि, जयपुर में आज सोने का भाव 82086 रुपये प्रति 10 ग्राम है और लखनऊ में 82109 रुपये प्रति 10 ग्राम। दूसरी ओर चंडीगढ़ में आज सोने का भाव आज 82102 रुपये प्रति 10 ग्राम है और अमृतसर में आज सोने का भाव 82120 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
भारत में चांदी के रेट
दिल्ली में आज चांदी की कीमत 99500 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल चांदी की दर 100500 रुपये किलो थी। जयपुर में आज चांदी 99900 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है। जबकि, लखनऊ में आज चांदी के रेट 100400 रुपये प्रति किलोग्राम है। दूसरी ओर आज चंडीगढ़ में चांदी के भाव 98900 रुपये प्रति किलोग्राम और पटना में 99600 रुपये/किलोग्राम।