45% टूट गया यह PSU स्टॉक, दो साल में 300% से ज्यादा उछला है शेयर का दाम
- हुडको के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 45% गिर गए हैं। कंपनी के शेयर 12 जुलाई 2024 को 353.95 रुपये पर थे। हुडको के शेयर 3 फरवरी 2025 को 192.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। दो साल में कंपनी के शेयर 300% से ज्यादा उछले हैं।

हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के शेयर सोमवार को बाजार में धड़ाम हो गए हैं। हुडको के शेयर 11 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 192.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 45 पर्सेंट टूट गए हैं। कंपनी के शेयरों में बजट वाले दिन 1 फरवरी 2025 को भी 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई थी। पिछले 2 साल में पीएसयू कंपनी के शेयरों में 300 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।
2 साल में 300% से ज्यादा उछले हैं हुडको के शेयर
हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के शेयर पिछले दो साल में 300 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। हुडको के शेयर 3 फरवरी 2023 को 46.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2025 को 192.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 370 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। अगर गिरावट की बात करें तो हुडको के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 45% गिर गए हैं। कंपनी के शेयर 12 जुलाई 2024 को 353.95 रुपये पर थे। हुडको के शेयर 3 फरवरी 2025 को 192.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 152.65 रुपये है।
PMAY CLSS स्कीम के तहत घटा एलोकेशन
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपने एक नोट में लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सीएलएसएस स्कीम (PMAY CLSS स्कीम) के लिए घटा एलोकेशन अफॉर्डेबल सेगमेंट की हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए निगेटिव हो सकता है। PMAY CLSS स्कीम के तहत टोटल एलोकेशन को घटाकर 3500 करोड़ रुपये किया गया है, जो कि पिछले साल 4000 करोड़ रुपये था। हुडको के शेयरों में करेक्शन के बावजूद अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। हुडको में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी अब बढ़कर 1.83 पर्सेंट पहुंच गई है, जो कि सितंबर 2024 तिमाही में 0.77 पर्सेंट थी।