इंडसइंड बैंक को बुरे दौर में मिला Mutual Fund का साथ, खरीद लिए 15.92 लाख शेयर
- इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों की स्थिति बहुत खराब है। बीते कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इंडसइंड बैंक के शेयरों की कीमतों में एक हफ्ते में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है।

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों की स्थिति बहुत खराब है। बीते कुछ कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इंडसइंड बैंक के शेयरों की कीमतों में एक हफ्ते में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह गिरावट इतनी बड़ी है कि बीते 10 सालों में जितनी बढ़त इस बैंक के शेयरों ने बटोरी थी। सब गंवा दी। लेकिन इसी मौके की तलाश में मानों एक म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) था। जिसने इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट को देखते ही दांव लगा बैठा है।
5 प्रतिशत के पार पहुंच गई थी होल्डिंग
इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि एचडीएफसी म्यूचुएल फंड की कुल होल्डिंग 5 प्रतिशत को क्रॉस कर गई है। इस फंड हाउस ने 15.92 लाख नए शेयर मार्केट से खरीदे हैं। रेगुलेटरी के साथ साझा की जानकारी में इस बैंक ने बताया है कि 11 मार्च को बाजार के बंद होने के समय पर एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की कुल होल्डिंग 5.03 प्रतिशत हो गई थी।
0.20 प्रतिशत हिस्सेदारी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने बढ़ाई
इंडसइंड बैंक ने कुल 0.20 प्रतिशत हिस्सेदारी को बढ़ाया है। इस खरीदारी के पहले इंडसइंड बैंक में एचडीएफसी म्युचुअल फंड की कुल होल्डिंग 4.82 प्रतिशत थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने कितने रुपये में ये शेयर खरीदे हैं।
6 महीने में 54 प्रतिशत लुढ़का शेयर
इंडसइंड बैंक के शेयर गुरुवार को एनएसई में 672.65 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान इस प्राइवेट बैंक के शेयरों की कीमतों में 54 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस प्राइवेट बैंक का मार्केट कैप घटकर 52,360.25 करोड़ रुपये रह गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)