Jim Cramer predict Black Monday now warns investors for this trouble ब्लैक मंडे की भविष्यवाणी करने वाले जिम क्रेमर ने निवेशकों को चेताया, इस संकट से बाहर निकलने का रास्ता भी बताया, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jim Cramer predict Black Monday now warns investors for this trouble

ब्लैक मंडे की भविष्यवाणी करने वाले जिम क्रेमर ने निवेशकों को चेताया, इस संकट से बाहर निकलने का रास्ता भी बताया

  • जिन टीवी शख्सियत जिम क्रेमर (Jim Cramer) की ब्लैक मंडे (Black Monday) की भविष्यवाणी सही साबित हुई। लेकिन अब उन्होंने एक नई बात कह कर लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। जिम क्रेमर ने कहा है कि मंदी आने की संभावना है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
ब्लैक मंडे की भविष्यवाणी करने वाले जिम क्रेमर ने निवेशकों को चेताया, इस संकट से बाहर निकलने का रास्ता भी बताया

जिन टीवी शख्सियत जिम क्रेमर (Jim Cramer) की ब्लैक मंडे (Black Monday) की भविष्यवाणी सही साबित हुई। लेकिन अब उन्होंने एक नई बात कह कर लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। जिम क्रेमर ने कहा है कि मंदी आने की संभावना है। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली। जिसकी वजह से निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। भारत भी इससे अछूता नहीं है।

जिम क्रेमर की तगड़ी सलाह

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जिम क्रेमर ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि पूरी अर्थव्यवस्था फेल हो जाएगी। मुझे नहीं लगता कि हमारे बड़े बैंक धाराशायी हो जाएंगे। निश्चित तौर पर हम लोग इस तरह की परिस्थितियां नहीं चाहते हैं। लेकिन हम मंदी की ओर बढ़ रहे हैं। वह भी प्रेसीडेंट की बिमारी से लड़ने वाली दवा की वजह से। लेकिन हम इससे बाहर निकलने में सफल रहेंगे।” जिम क्रेमर का मानना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की असली समस्या टैरिफ है। लेकिन इसके बाद तुरंत मंदी के संकेत नहीं है।

निवेशकों को दी अपनी सलाह में जिम ने कहा कि मौजूदा स्थिति में किसी भी प्रकार से घबराए नहीं। मौजूदा परिस्थितियों से डरकर शेयरों की बिक्री ना करें।

ये भी पढ़ें:बाजार के तूफान में इस स्टॉक ने जीता निवेशकों का भरोसा, 4% चढ़ा है भाव

निवेशकों को यह सलाह

जिम कहते हैं कि मौजूगा समय में अगर आपने किसी स्टॉक पर दांव लगाया है तो उसको लेकर शांत दिमाग से सोचें। लेकिन जब आपके हाथ मौका लगे तो लेन-देन का भी विकल्प खुला रखें। जिम क्रेमर का कहना है कि ट्रंप का टैरिफ प्लान तब सफल होगा जब वो महंगाई पर नियंत्रण कर लेंगे। नए ट्रे़ड डील्स करने में सफल होंगे और नौकरियों लोगों को मिलती रहेंगी। जिम का मानना है कि अगर वो ऐसा करने में सफल नहीं रहे तो कोई ना कोई कारण बताकर अपनी जीत साबित करेंगे। और फिर इस टैरिफ प्लान को वापस ले लेंगे।

जिम का मानना है कि निवेशकों की समस्या और बढ़ सकती है। अगर ट्रंप चीन पर अपना दबाव बढ़ाते रहेंगे। क्योंकि इस व्यापारिक सम्बन्ध प्रभावित होंगे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ कर फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को बेचने और खरीदने की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।