इस बैंक की आमदनी 18% बढ़ी, निवेशकों के लिए हुआ डिविडेंड का ऐलान
- कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से शनिवार को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक का प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कोटक महिंद्रा बैंक ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है।

Kotak Mahindra Bank Q4 Result 2024: कोटक महिन्द्रा बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से जारी किए रिजल्ट के अनुसार जनवरी से मार्च 2024 के दौरान प्रॉफिट (PAT) 13,782 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का प्रॉफिट 10,939 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर अगर देखें तो कोटक महिंद्रा बैंक का प्रॉफिट 4133 करोड़ या 18 प्रतिशत बढ़ा है।
बैंक के पास कितने ग्राहक?
बैंक ने बताया कि 31 मार्च 2024 तक के आकड़ों के अनुसार उनके पास कुल 5 करोड़ ग्राहक थे। 31 मार्च 2023 तक बैंक के पास ग्राहकों की संख्या 4.1 करोड़ थी। यानी एक साल में बैंक ने 90 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। बता दें, कोटक महिंद्रा बैंक ने सोनाटा माइक्रोफाइनेंस का पूर्ण अधिग्रहण भी किया है।
बैंक की तरफ से तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बैंक ने बताया है कि योग्य निवेशकों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
शेयर बाजार में बैंक प्रदर्शन खराब
पिछले एक साल के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की स्थिति शेयर बाजार में बहुत खराब रही है। इस दौरान बैंक के शेयरों की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। Trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 10 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बीएसई में 1.81 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1547.25 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था।
शुक्रवार को बैंक के शेयरों का भाव लुढ़ककर 1544.15 रुपये के लेवल तक आ गया था। यह बैंक का 52 वीक लो लेवल भी है। बता दें, बैंक का शेयर बाजारों में 52 वीक हाई 2063 रुपये है।