हर शेयर पर ₹60 डिविडेंड देने का ऐलान, बंपर मुनाफे में कंपनी, ₹1157 प्रति शेयर चढ़ा भाव
- बजाज समूह की कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए ₹51.63 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि में ₹10 लाख से कई गुना अधिक है।

Maharashtra Scooters Share: महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज करीबन 11% यानी 1157 रुपये प्रति शेयर तक चढ़ गए और 12591 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 11434.65 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, महाराष्ट्र स्कूटर्स बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की घोषणा की। कंपनी बोर्ड ने बुधवार, 23 अप्रैल को ₹10 फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर ₹30 (300%) का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की। इसके अलावा, कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर ₹10 फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर ₹30 (300%) का विशेष डिविडेंड देने की भी घोषणा की।
क्या है डिटेल
31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए डिविडेंड प्राप्त करने के लिए इलिजिबल मेंबर्स के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2025 निर्धारित की गई है। कंपनी ने एक विनियामक फाइलिंग में कहा कि उक्त लाभांश 28 जुलाई, 2025 तक जमा किया जाएगा। पिछले एक साल शेयर में कंपनी के शेयर में 47% की बढ़ोतरी हुई है और 2025 में अब तक 20% से अधिक चढ़ गया।
मार्च तिमाही के नतीजे
बजाज समूह की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए ₹51.63 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि में ₹10 लाख से कई गुना अधिक है। कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ₹57.68 करोड़ का बंपर लाभ दर्ज किया। Q4FY25 में परिचालन से कंपनी का कुल राजस्व साल-दर-साल (YoY) ₹5.18 करोड़ से 28.4% बढ़कर ₹6.65 करोड़ हो गया।